Mahindra ने शानदार लुक और जबरदस्त इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च की है, New Mahindra Thar LX Hard जाने कीमत
Mahindra Thar LX Hard: भारतीय बाजार के बहुत ज्यादा शानदार और बेहतरीन गाड़ी जिसका नाम महिंद्रा थार है यह अपने धाकड़ लुक से भारतीय बाजार में अपनी पहचान बनती आई है। महिंद्रा की तरफ से आने वाली यह बहुत ज्यादा मजबूत और फोर बाई फोर गाड़ी है जिसमें आपको शानदार ताकत के साथ न्यू टेक्नोलॉजी के सभी फीचर की सुविधा दी जाती है अगर आप भी अपने लिए महिंद्रा थार को लेने का सोच रहे हैं तो यह अलेक्स हार्ड वेरिएंट आपके लिए भी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
बात की जाए इस महिंद्रा थार के एलसी हार्ड वेरिएंट की तो यह डीजल वेरिएंट में आता है और इसमें आपको 1497 सीसी का डीजल इंजन दिया जाता और साथ ही यह आपको एक अच्छा खासा माइलेज भी दे देती है।
Mahindra Thar LX Hard Feature
महिंद्रा की तरफ से आने वाली इस बेहतरीन गाड़ी के फीचर की बात करें तो इसमें आपको बहुत से फीचर मिलते हैं जैसे की एक 4.2 इंच की डिजिटल क्लस्टर के साथ में बेहतरीन इनफॉर्मेंटल सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनर की सुविधा, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो फ्रंट, साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, आगे ही की तरफ एलइडी फोग लाइट, कंफर्टेबल सीट,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसी सभी सुविधा मिलती है।
Mahindra Thar LX Hard Engine
महिंद्रा की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें 1497 सीसी का D117 CRDe डीजल 4 सलेंदर इंजन दिया जाता है और यह इंजन 116.93bhp की शक्ति और 300 Nm की टॉर्क पावर प्रोड्यूस करके यह दे देती है। वही बात करें इस वेरिएंट में सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी जाती है।
आकर्षक डिजाइन के साथ लोगों को दीवाना कर रहा TVS X Electric Scooter, लड़कियों का चुरा रहा दिल
Mahindra Thar LX Hard Price
महिंद्रा की तरफ से आने वाली इस तर के एलसी हार्ड वेरिएंट की कीमत दिल्ली के हिसाब से 12.84 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत है, वहीं इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 15.39 लाख रुपया है।
हालांकि ध्यान अच्छी है कीमत आपको ऑनलाइन तौर पर बताई दे गई है अगर आप इसकी और जानकारी चाहते हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप द्वारा संपर्क करें।
Mahindra Thar LX Hard Mileage
महिंद्रा की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के माइलेज की बात करी जाए तो कंपनी ऐसा क्लेम करती है। कि यह आपको 9 से 10 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल कर के दे सकतीहै।
Mahindra Thar LX Hard Rivals
महिंद्रा की तरफ से आने वाली इस गाड़ी का मुकाबला भारतीय बाजार में बहुत सी गाड़ियों से होता है जैसे की Maruti Suzuki jimny, Tata Nexon EV, Hyundai alcazar जैसे बहुत सी कार से इसका मुकाबला होता है।