मात्र ₹74,999 में लॉन्च हुआ 65kmpl माइलेज के साथ Honda Activa 90km/h के टॉप Speed के साथ

मात्र ₹74,999 में लॉन्च हुआ 65kmpl माइलेज के साथ Honda Activa 90km/h के टॉप Speed के साथ

Honda Activa 6G : भारतीय बाजार में एक के बाद एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटी और नॉर्मल स्कूटी लॉन्च होती जा रही है इन्हीं सबके बीच एक स्कूटी अभी के समय में बहुत ज्यादा मार्केट में तहलका का मचा रही है जिसका नाम होंडा एक्टिवा 6g है. यह स्कूटी भारतीय बाजार में बहुत समय से स्थित है और यह स्कूटी अभी तक अपना नाम बरकरार और बनाती हुई ही आई है, साथ ही बात करी जाए तो इसमें आपको बेहतरीन स्पेक्फिकेशन के साथ साथ एक अच्छा लुक और तगड़ा माइलेज भी कंपनी द्वारा दिया जाता है.

होंडा Activa 6g की बात करी जाए तो इस स्कूटी में 6 वेरिएंट कंपनी द्वारा दिए जाते हैं और साथ ही उसमें नए टाइप कलर ऑप्शन भी मिलते हैं, साथी इस होंडा की स्कूटी का कुल वजन 106 किलो का है जिसे इस स्कूटी को कोई भी व्यक्ति आराम से चला सकता है. चलिए इस स्कूटी में बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी दिए जाते हैं इसके बारे में आगे जानकारी दी गई है।

Honda Activa 6G Feature

होंडा एक्टिवा 6g के बेहतरीन फीचर की बात करी जाए तो इसमें बहुत से फीचर सुविधा कंपनी द्वारा दी जाती है जैसे की एक डिजिटल डिस्पले के साथ में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल ट्रीप मीटर, पैसेंजर फुट्रेसेट, डबल टाइप सीट,आगे की तरफ शानदार एलेडी हैडलाइट, एलेडि टेल लाइट,टर्न सिंगल लैंप, कैरी हुक जैसी कई प्रकार की सुविधा इस स्कूटी में दी जाती है. जिसे आप इस स्कूटी को राइड करते समय आसन से इस्तेमाल कर सकते हैं।

मात्र ₹74,999 में लॉन्च हुआ 65kmpl माइलेज के साथ Honda Activa 90km/h के टॉप Speed के साथ

Honda Activa 6G Engine

होंडा एक्टिवा 6G को पावर देने के लिए इसमें कंपनी द्वारा 109 सीसी का फैन कोल्ड 4 स्ट्रोक इंजन के साथ इसको जोड़ा जाता है, साथ ही यह इंजन 8.84Nm की टॉर्क के साथ में 5500rpm की टॉर्क पावर को प्रोड्यूस करके देता है और 7.79PS की शक्ति के साथ 8000rpm कि मैक्स को यह इंजन प्रोड्यूस करके देता है. किसी के साथ मूवी है स्कूटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है इसमें कोई भी गियर बॉक्स नहीं दिए जाते।

Honda Activa 6G Mileage

होंडा एक्टिवा में एक शानदार इंजन दिया जाता है जिसके साथ में यह स्कूटी आपके तगड़ा माइलेज निकाल कर के दे सकती है. राइडर द्वारा यह देखा गया कि यह स्कूटी आपको 60 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल कर के दे सकती है।

Honda Activa 6G Price

Honda एक्टिव 6g स्कूटी की कीमत की बात करी जाए तो इस स्कूटी को भारतीय बाजार के साथ देश में लॉन्च किया गया था इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत मार्केट में 76,684 हजार रुपया से लेकर 82,684 हजार रुपया तक इसकी दिल्ली कीमत जाती है.

Honda Activa 6G Suspension

होंडा एक्टिवा 6g स्कूटी के सस्पेंशन का ब्रेकिंग की तरफ देखा जाए तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन की सुविधा दी जाती है और पीछे की तरफ एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन की सुविधा इसमें दी जाती हैं वही बात इस स्कूटी के ब्रेकिंग की तो उसमें दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा कंपनी द्वारा इसमें दी जाती है.

Honda Activa 6G Rivals

होंडा की तरफ़ से आने वाली इस स्कूटी का मुकाबला बहुत सी स्कूटी से होता है जैसे की सुजुकी एक्सेस, टीवीएस जुपिटर, ओला s1 प्रो, बजाज चेतक और बहुत सी स्कूटी को यह स्कूटी तगड़ा टक्कर देती है।

Leave a Comment