70kmpl दमदार माइलेज और 120km के टॉप Speed के साथ लांच हुआ Honda Shine 100 स्टाइलिस्ट बाइक, कम कीमत में देखे फीचर्स
Honda shine 100 : होंडा की तरफ से आने वाली एक बहुत ज्यादा शानदार और माइलेजेबल बाइक जिसमें आपको कई बेहतरीन फीचर सुविधा भी देखने को मिल जाती है, होंडा की तरफ से आने वाली यह 100 सीसी के सेगमेंट वाली बाइक है जिसमें आपको ठीक-ठाक लुक और बेहतरीन बजट मिलता है। वही बात करी जाए तो यह एक बजट मोटरसाइकिल है जिसको मिडिल क्लास व्यक्ति आराम से खरीद सकता है। अगर आप सभी भी अपने लिए एक कम बजट में आने वाली मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है आगे इसकी और सभी डिटेल दी गई है।
Honda shine 100 Features
होंडा शाइन 100 के फीचर्स सुविधा के बारे में जाना जाए तो इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे की एक एनालॉग स्पीडोमीटर एनालॉग ट्रिप मीटर एनालॉग टेकोमीटर एनालॉग ओडोमीटर पैसेंजर फुट्रेस की सुविधा आगे की तरह हैलोजन हैडलाइट बल्ब टेल लाइट टर्न सिंगल लैंप बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम शानदार और कंफर्टेबल सेट बेहतरीन हेंडलबार जैसी बहुत सी सुविधाएं इस गाड़ी में आपको दी जाती है। वही बात करी जाए तो इसमें आपको कई सारे वेरिएंट और कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते हैं।
Honda shine 100 Engine
होंडा शाइन 100 के इंजन की बात करी जाए तो होंडा कंपनी द्वारा इस गाड़ी में आपको 98 सीसी का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन इसमें दिया जाता है जो कि आपको 7.38 फ की शक्ति के साथ में 7500 आरपीएम की पावर और 8.05Nm की टॉर्क के साथ में 5000 आरपीएम की पावर को प्रोड्यूस करके दे देता है। वही बात करी जाए तो इस गाड़ी में आपको चार स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं और इसमें 9 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी आपको दी जाती है।
Honda shine 100 Price
होंडा शाइन 100 की कीमत की बात करी जाए तो यह गाड़ी भारतीय बाजार में कई सारे वेरिएंट के साथ में आती है और इसमें कई बेहतरीन कलर ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं। इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 64 हजार रुपया है। ध्यान दे यह कीमत आपके शहर के हिसाब से अलग भी हो सकती है इसकी और जानकारी अपने नजदीकी डीलरशिप या शोरूम मैनेजर से प्राप्त कर लें।
Honda shine 100 Mileage
होंडा शाइन की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के माइलेज की बात करी जाए तो यह गाड़ी आपको मार्केट में लगभग 55 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज निकाल कर के देने में सक्षम है।