मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ लांच हुई 2184cc की Powerful इंजन वाली Mahindra Scorpio N Z8, देखें शोरूम कीमत और माइलेज
Mahindra Scorpio N Z8 : भारतीए बाजार की एक बहुत धाकड़ कार जो की भारतीय मार्केट में सभी युवा द्वारा बहुत पसंद की जाती है इसका नाम महिंद्रा स्कॉर्पियो N Z8 है। यह गाड़ी दबंग लुक के साथ ही क्लास फीचर और एकदम बड़े इंजन सेगमेंट के साथ में आती है और इस कार ने अपना दबदबा मार्केट में काफी समय से बनाया है। महिंद्रा की तरफ से आने वाली यह एक 6,7 सीटर कार है जिसमे आप लंबी दूरी भी आराम से तय कर सकते हैं। तो चलिए इस दबंग कार के फीचर और सभी जानकारी जानते हैं।
Mahindra Scorpio N Z8 Feature
इस कार के फीचर सुविधा की बात करी जाए तो इसमें आपको बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे की एक 7 इंच का डिजीटल क्लस्टर के साथ एक बेहतरीन informantal सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साउंड स्पीकर, साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील, एयर कंडीशनर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, जैसे सुविधा इसमें दी जाती हैं।
Mahindra Scorpio N Z8 Engine
इस कार के इंजन की बात करे तो इसमें आपको डीजल और पेट्रोल दो ऑप्शन इंजन देखने मिलते हैं जिसके डीजल वेरिएंट में 2198 सीसी का mHawk (CRDi) इंजन इसमें दिए जाता है और यह इंजन 130bhp की शक्ति के साथ में 300 Nm की टॉर्क पावर को प्रोड्यूस करके देता है। इस कार में आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनो सुविधा देखने मिलती हैं।
वही इसके पेट्रोल वेरिएंट में आपको 1997 सीसी का mStallion (TGDi) इंजन इसमें दिए जाता है और यह इंजन 200bhp की शक्ति के साथ 370 Nm की टॉर्क जनरेट करके देता है।
Mahindra Scorpio N Z8 Price
बात की जाए इस कार के कीमत की तो इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत भारतीय मार्केट में 14.25 लाख से होती है, इसके दूसरे वेरिएंट की 14.75 लाख से होती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13.75 लाख से शुरू हो जाती है। इस कार के दूसरे वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपया है और अगर आप इसका 4×4 वेरिएंट को लेना चाहते हैं तो आपको 23.09 लाख रुपया की कीमत देनी होगी।
हालाकि ध्यान दे की यह कीमत आपके शहर के हिसाब से अलग भी हो सकती है और अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले3 अपने नजदीकी डीलर शिप द्वारा संपर्क करे।
Mahindra Scorpio N Z8 Mileage
Mahindra की तरफ से आने वाली इस कार के माइलेज की बात करे तो यह डीजल वेरिएंट में 15 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल कर दे देती है। यह पेट्रोल वैरिएंट में आपको 12 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल कर दे देती है।
Mahindra Scorpio N Z8 Rivals
इस कार का मुकाबला भारतीय मार्केट में बहुत सी गाड़ी से होता है जैसे की महिंद्रा थार, फॉर्च्यूनर, हुंडई अल्सर, महिंद्रा XUV 700, टाटा सफारी जैसे गाड़ियों से इसका मुकाबला होता है।