भौकाली लुक और हाईटेक फिचर्स के साथ Yamaha ने लॉन्च की न्यू मॉडल 2024 की तगड़ी माइलेज वाली Bike, देखें शोरूम कीमत

भौकाली लुक और हाईटेक फिचर्स के साथ Yamaha ने लॉन्च की न्यू मॉडल 2024 की तगड़ी माइलेज वाली Bike, देखें शोरूम कीमत

Yamaha Mt 15 V2 Bike : देखा जाए तो भारतीय मार्केट में एक से एक बेहतरीन बाइक है जो कि अपने तगड़े लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से बहुत ज्यादा फेमस है इन्हीं सबके बीच हम आपके लिए यामाहा की तरफ से आने वाली नई यामाहा एमटी 15 V2 बाइक लाए हैं. यामाहा एमटी 15 भारतीय बाजार में बहुत समय से स्थित है और यह 155 सीसी के सेगमेंट के साथ में आने वाली कांटप बाइक है.

यामाहा एमटी 15 भारतीय मार्केट में 3 वेरिएंट और 4 बेहतरीन कॉलर ऑप्शन के साथ में अवेलेबल है. इस बाइक में आपको न्यू टेक्नोलॉजी के फीचर भी दिया जाते हैं और यह अट्रैक्टिव लुक के साथ साथ, यह यामाहा की तरफ से आने वाली मिलेजेबल मोटरसाइकिल है अगर आप यामाहा के चाहने वाले हैं और कोई बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आगे यामाहा एमटी की और सभी जानकारी दी गई है।

Yamaha Mt 15 V2 Bike Feature list

यामाहा एमटी 15 के फीचर्स के बारे में जाने तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे कि एक बेहतरीन डिस्प्ले के साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर पोर्ट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एक बेहतरीन हैंडलबार, दोनो पहियों पर डिस्क ब्रेक, वही बात की जाए इस बाइक के लाइटिंग की तो इसमें आगे की तरफ एलेड़ी हैडलाइट, एलेडी टेल लाइट जैसे फीचर सुविधा इसमें दी जाती है.

Yamaha Mt 15 V2 Bike Engine specification

इस शानदार बाइक को पावर देने के लिए इसमें यामाहा कंपनी द्वारा 155 सीसी लिक्विड कोल्ड 4 स्ट्रोक का धाकड़ इंजन इसमें दिया जाता है. साथ ही यह इंजन 18.1ps की पावर के साथ 14Nm की टॉर्क पावर को प्रोड्यूस करके देता है. वही बात की जाए इस बाइक के माइलेज की तो यह 56 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल करके दे सकती है और इसमें आपको 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाति है।

Yamaha Mt 15 V2 Bike Price details

इस बाइक की कीमत की बात करे तो यह भारतीए मार्केट में 3 वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है जिसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,68,200 हजार रुपया से शुरू हो जाती है और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,72,900 हजार रुपया है. इसके सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 1,73,500 रुपया दिल्ली कीमत है।

Yamaha Mt 15 V2 Bike suspension and brakes

Yamaha एमटी के सस्पेंशन और ब्रेकिंग की बात करे तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक अपसाइड डाउन सस्पेंशन और पीछे की और लिंक्ड टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन की सुविधा इसमें दी जाती है. वही बात करे ब्रेकिंग की तो इसमें दोनो पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.

Yamaha Mt 15 V2 Bike Rivals

Yamaha की इस लाजवाब बाइक का मुकाबला भारतीय मार्केट में बहुत सी शानदार मोटरसाइकिल से होता है जैसे की टीवीएस अपाचे, होंडा sp 160, KTM Duke 125, KTM Duke 200, बजाज पल्सर 160, बजाज पल्सर एनएस जिसे कई बेहतरीन बाइक से इसका मुकाबला होता है। देखा जाए तो इस बाइक का कुल वजन 141 किलो का है।

Join Telegram Group Join Here
Sabse Sasta Bike Click Here
Home Page Click Here

Disclaimer : हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंदर जो जानकारी दी जा रही है वह सारी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और सभी इनफॉरमेशन रिसर्च करके दिया गया है, इसके बाद भी आपको कोई समस्या हो रही है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी, हमारा यह वेबसाइट Yojanahub24.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी । किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Leave a Comment